🕉 *ॐ श्री परमात्मने नम:* 🕉
⛳ *भगवान से बात करने के लिए डायल करें...* ⛳💁♂
*एक पुजारी और नाईं 👨🔧 दोनों मित्र थे...
नाईं हमेशा पुजारी से कहता है.... ⛳
🌱 *"ईश्वर ऐसा क्यों करता ,वैसा क्यों करता है... ?
यहाँ बाढ़ आ गई...
वहाँ सूखा हो गया....
यहाँ दुर्घटना हुई....
यहाँ भुखमरी चल रही है...
नौकरी नहीं मिल रहीं....
हमेशा लोगों को ऐसी बहुत सारी परेशानियां देता रहता है।"* 🌴
🚩 *उस पुजारी ने उसे एक आदमी से मिलाया जो भिखारी था,
बाल बहुत बड़े थे, दाढ़ी भी बहुत बड़ी थी....*
👨🔧 पुजारी ने नाईं को कहा -
"देखो इस इंसान को जिसके बाल बड़े है, और दाढ़ी भी बहुत बढ़ गयी है।
🌺 *तुम नाईं हो तुम्हारे होते हुए ऐसा क्यों है ?"*
👨🔧 नाईं बोला - *"अरे उसने मेरे से संपर्क ही नहीं किया,मेरे पास आया भी नही है, तो इसके कैसे बाल उतरेंगे "*?
💁♂ पुजारी ने भी बताया - यही तो बात है !
जो लोग ईश्वर से संपर्क करते हैं !
उनके पास जाते है तो उनका दुःख खत्म हो जाता है🌴
☀ *जो लोग भगवान से संपर्क ही नहीं करते या उनके पास जाकर बात नहीं ही नहीं करते और कहते हैं कि हम दुःखी हैं ।
तो जो भगवान से संपर्क करेगा वो दुःख से मुक्त हो जाएगा।"*
और जो नही जाएगा वह दुःखी रहेगा🌴
🌷 *ईश्वर से सम्पर्क करने का नम्बर नीचे लिखा है -* 👇
🔆 इस नंबर को डायल करने के लिए-- - 🔆
प्रतिदिन -
प्रात: भगवान से प्रार्थना करें।
हरे कृष्ण हरे कृष्ण
कृष्ण कृष्ण हरे हरे।
हरे राम हरे राम
राम राम हरे हरे ।।
महामंत्र का 108 बार जाप करें एवं भगवद् गीता पाठ
और भागवत कथा श्रवण करें। *
🕉 🙏 🕉
🚩 🌻 🌻 🚩
addComments
एक टिप्पणी भेजें